शवयात्रा निकालकर हाइवे पर जलाया मुख्यमंत्री का पुतला

 शवयात्रा निकालकर हाइवे पर जलाया मुख्यमंत्री का पुतला
मुलताई। (अक्षय सोनी /राकेश अग्रवाल)
उभरिया पंचायत के पटाखेड़ा गांव में विगत दो महीनो से बिजली नही होने से ग्रामीणों का रोष फूट पड़ा। ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप गांव से हाइवे तक शव यात्रा निकालकर मुख्यमन्त्री का पुतला दहन किया और जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शवयात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ तथा हाइवे पर CM का सबने मिलकर पुतला जलाया। इस दौरान ग्रामीणों का रोष चरम पर देखा गया। ग्रामीण राजेश हिंगवे रामकिशोर राजेश पवार धनराज एवम् योगेश पवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बताया की। विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा गांव में भारी भरकम बिल दिए गए थे जिससे कुछ गरीब उपभोक्ता बिल नही भर सके तो कम्पनी ने पुरे गांव की बिजली काटकर ट्रांसफार्मर निकाल लिया जिससे दो माह से गांव में बिजली नही है और ग्रामीणों के आवश्यक कार्य सहित बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है। ग्रामीणों द्वारा लगातार उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद समस्या का हल नही निकाला गया। जिससे दो दिन पूर्व पुतला दहन की प्रशासन को चेतावनी देने के बाद शनिवार हाइवे पर मुख्यमन्त्री का पुतला दहन किया गया। ग्रामीणों ने बताया की अगर इसके बावजूद समस्या का निराकरण नही किया गया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।

Source : Agency

14 + 7 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]